उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिव्यांग किशोरी को शादी का झांसा देकर हथिया ली संपत्ति - कन्नौज का समाचार

कन्नौज के तिर्वा कोतवाली में एक शख्स ने दिव्यांग किशोरी से शादी करने का झांसा देकर उसकी आठ बीघा जमीन अपने नाम कर ली. मामले की जानकारी होने पर उसके भाईयों को होश फाख्ता हो गए.

बहन के लिए मांग रहे इंसाफ
बहन के लिए मांग रहे इंसाफ

By

Published : Jun 19, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 1:45 PM IST

कन्नौजः जिले के तिर्वा कोतवाली में दिव्यांग किशोरी से ठगी का मामला सामने आया है. एक शख्स ने उससे शादी का झांसा देकर उसकी 8 बीघा जमीन अपने नाम करा ली. इस मामले की जानकारी होने पर भाईयों के होश उड़ गए. तिर्वा कोतवाली में सुनवाई न होने पर होने पर पीड़ितों ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. आरोप लगाया है कि उसकी बहन से कोर्ट मैरिज करने के बहाने से जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम करवा लिया गया. पीड़ित भाईयों ने भूमि को वापस कराए जाने की मांग की है.

ये है पूरा मामला

दरअसल तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के उदापुरवा गांव निवासी 17 साल की किशोरी और उसके भाईयों के नाम विरासत दर्ज हो गई थी. जमीन दिव्यांग किशोरी के नाम होते ही गांव के ही श्याम प्रताप सिंह और राम विलास की जमीन पर नियत खराब हो गई. आरोप है कि श्याम सिंह ने किशोरी को शादी करने का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसा लिया. बीते 24 फरवरी 21 को श्याम प्रताप सिंह कोर्ट मैरिज करने के नाम पर सदर तहसील में फर्जी तरीके से करीब आठ बीघा जमीन अपने नाम करवा ली. जरूरत पड़ने पर दिव्यांग किशोरी के भाईयों ने जमीन के कागजात निकलवाए तो उसमें श्याम सिंह का नाम देखकर उनके होश फाख्ता हो गए. जिसके बाद पीड़ितों को धोखाधड़ी होने की जानकारी हो सकी. पीड़ित भाई ने 28 मई को तिर्वा कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर श्याम प्रताप सिंह पर कार्रवाई की मांग की. लेकिन तिर्वा पुलिस ने पीड़ितों की कोई फरियाद नहीं सुनी.

इसे भी पढ़ें- जिस दिन सीएम ने किया निरीक्षण, उसी दिन हुई मुठभेड़, दो घायल

एसपी से की इंसाफ की मांग

इंसाफ न मिलता देख पीड़ित भाई ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा और उनसे न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ितों ने एसपी प्रशांत वर्मा को शिकायती पत्र देकर उस भूमि को वापस कराए जाने की गुहार लगाई है.

Last Updated : Jun 19, 2021, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details