उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, बहू घायल - kannauj

कन्नौज में विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में दबंगों ने बुजुर्ग को गोली मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, आवाज सुनकर बचाने आई महिला को भी दबंगों ने गोली मार दी. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बुजुर्ग की हत्या
बुजुर्ग की हत्या

By

Published : Oct 30, 2021, 10:39 AM IST

Updated : Oct 30, 2021, 12:52 PM IST

कन्नौज:विशुनगढ़ थाना क्षेत्र नगला भजा गांव में जमीन विवाद में दबंगों ने शुक्रवार रात बुजुर्ग को गोली मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर बचाने आई बहू पर भी फायर झोंक दिया. गोली के छर्रे लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर घटना के दो घंटे बाद पहुंचने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के नगला भजा गांव निवासी शिवराज (51) का गांव के ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. दबंग उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते थे. शुक्रवार देर रात शिवराज जैसे ही पेशाब करने के लिए घर से बाहर निकला. तभी पहले से ही घात लगाए बैठे हमलावरों ने उसको गोली मार दी. गोली लगने से शिवराज की मौके पर ही मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर बचाने आई बहू चंपा देवी पर भी फायरिंग कर दी.

जानकारी देते परिजन.

गोली के छर्रे लगने से वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन फानन में परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर महिला को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बुजुर्ग की गोली मारकर हुई हत्या से गांव में हड़कंप मच गया. वहीं, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस घटना के करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंची.

जानकारी देते एसपी.

यह भी पढ़ें:इनामी डकैत गौरी यादव को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया

पीड़ित परिवार ने बताया कि दबंग करीब डेढ़ साल पहले होली के पर्व पर उन पर गोली चला चुके हैं. तब गोली किसी परिजन को लगने की बजाए भैंस को लग गई थी. इसकी शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों से साठगांठ कर छोड़ दिया था. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि नगला भजा गांव निवासी ऋषिकेश यादव ने तहरीर दी है. आरोप लगाया है कि गांव के विनोद से जमीन विवाद चल रहा था. विनोद ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर चाचा की हत्या कर दी और पत्नी को घायल कर दिया. एसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एक आरोपी को गिफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Oct 30, 2021, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details