कन्नौज:विशुनगढ़ थाना क्षेत्र नगला भजा गांव में जमीन विवाद में दबंगों ने शुक्रवार रात बुजुर्ग को गोली मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर बचाने आई बहू पर भी फायर झोंक दिया. गोली के छर्रे लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर घटना के दो घंटे बाद पहुंचने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के नगला भजा गांव निवासी शिवराज (51) का गांव के ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. दबंग उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते थे. शुक्रवार देर रात शिवराज जैसे ही पेशाब करने के लिए घर से बाहर निकला. तभी पहले से ही घात लगाए बैठे हमलावरों ने उसको गोली मार दी. गोली लगने से शिवराज की मौके पर ही मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर बचाने आई बहू चंपा देवी पर भी फायरिंग कर दी.
गोली के छर्रे लगने से वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन फानन में परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर महिला को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बुजुर्ग की गोली मारकर हुई हत्या से गांव में हड़कंप मच गया. वहीं, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस घटना के करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंची.