उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज की बेटी बनी जज, समाज सेवी संस्था ने किया सम्मानित - समाजसेवी संस्था कान्यकुब्ज

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में यूपीपीसीएस-जे की परीक्षा पास कर नीलम कटियार जज बनी हैं. जिले की बेटी ने कड़ी मेहनत करने के बाद पीसीएस-जे की परिक्षा क्वालीफाई कर जनपद का नाम रोशन किया है.

नीलम कटियार ने पीसीएसजे परिक्षा पास की.

By

Published : Jul 30, 2019, 8:04 PM IST

कन्नौज:आज के आधुनिक युग में बेटियों को भी बेटों से कम नहीं समझना चाहिए. वह हर कदम पर आगे निकल रही हैं. इसी मिसाल को कायम रखते हुए कन्नौज जिले की एक बेटी ने जज बनकर जिले का नाम रोशन किया है. जज बनने के बाद उनका सपना है, कि वह लोगों की सेवा करते हुए अपने कर्तव्य और दायित्वों का निर्वाहन करें.

नीलम कटियार ने पीसीएसजे परिक्षा पास की.

नीलम कटियार बनीं पीसीएस-जे:

  • समाजसेवी संस्था कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति ने पीसीएसजे की परीक्षा पास करने पर अभूतपूर्व सम्मान देकर प्रतीक चिन्ह भेंट किया.
  • संस्था के अध्यक्ष नवाब सिंह यादव और समिति के पदाधिकारी और सदस्य नीलम कटिहार के घर पहुंच गए और यह सम्मान दिया.
  • नीलम कटियार ने बताया कि कठिन परिश्रम और माता-पिता के आशीर्वाद से उन्हें देश के लोगों की सेवा करने का अवसर मिला है.
  • उनका कहना है कि हमेशा पॉजिटिव सोच होनी चाहिए, पॉजिटिव लोगों के साथ ही रहना चाहिए.
  • निगेटिव लोगों के साथ रहने से कभी सफल नहीं हो सकते हो.
  • नीलम ने अपने माता-पिता को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए कहा कि उनकी मेहनत और लगन ने मुझे जज बनने में अहम भूमिका निभाई है.

मैंने पढ़ाई में काफी लंबे समय के बाद सक्सेज पाई है. इससे पहले भी मैंने दो बार इंटरव्यू दिया है 2015-16 की वैकेंसी में. काफी कड़ी मेहनत और प्रयास से सफलता हासिल हुई है. इस फील्ड में लोगों की सेवा करने के लिए जो मेरा दायित्व होगा. उसको निर्वाहन करूंगी. मैं उससे पीछे नहीं हटूंगी.
-नीलम कटियार, प्रतिभागी, पीसीएसजे

ABOUT THE AUTHOR

...view details