उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: सर्दी, जुकाम और बुखार की दवा लेने पर दर्ज होगा नाम-पता - corona news

कोरोना वायरस के चलते यूपी के कन्नौज जिले में सर्दी, जुकाम और बुखार की दवा मेडिकल स्टोर से खरीदने पर अब रजिस्टर में नाम दर्ज किया जाएगा.

etv bharat
बुखार की दवा लेने पर अब रजिस्टर में दर्ज होगा मोबाइल नंबर

By

Published : Apr 11, 2020, 10:24 AM IST

कन्नौज:कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शासन हर संभव प्रयास कर रहा है. अब मेडिकल स्टोर पर खांसी, जुकाम और बुखार की दवा खरीदने वाले लोग रजिस्टर पर अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज कराएंगे. प्रत्येक मेडिकल स्टोर संचालक प्रतिदिन की सूचना ड्रग इंस्पेक्टर को उपलब्ध कराएगा. डीएम ने इसमें लापरवाही करने वाले मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

रजिस्टर में दर्ज होगा मोबाइल नंबर
सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन लगाया है. मेडिकल स्टोरों पर कुछ लोग खांसी, जुकाम, बुखार और सांस लेने की तकलीफ होने पर दवा खरीद रहे हैं. ऐसे में किसी व्यक्ति के संक्रमित होने का पता नहीं चल रहा है.

इस पर शासन ने मेडिकल स्टोर संचालकों को प्रतिदिन रजिस्टर पर उक्त दवा लेने वाले व्यक्ति का नाम, पता और मोबाइल नंबर आदि विवरण दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. डीएम राकेश कुमार सिंह ने जनपद के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को प्रतिदिन की रिपोर्ट ड्रग इंस्पेक्टर को भेजने के निर्देश दिए हैं. ऐसा न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details