कन्नौजः गुरसहायगंज कोतवाली के जसोदा चौकी क्षेत्र के पाहला गांव में कूड़ा डालने से मना करने पर दबंगों ने बुजुर्ग की पीट-पीटकर घायल कर दिया. इस दौरान आगरा अस्पताल ले जाते समय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. मृतक के पुत्र ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.
परिजनों के अनुसार, गुरसहायगंज कोतवाली के जसोदा चौकी क्षेत्र के पाहला गांव निवासी ओमप्रकाश (60) के घर के पास गांव के ही नरेंद्र कुमार व उसके परिजन कूड़ा डालते हैं. मंगलवार की देर शाम उनके घर के पास नरेंद्र के परिजन कूड़ा फेंकने गए थे. तभी ओमप्रकाश ने कूड़ा फेंकने से मना किया. जिस पर नरेंद्र गली गलौज करने लगा. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी. इसी दौरान नरेंद्र के अलावा शैलेंद्र, कौशलेंद्र, दीपक कुमार उर्फ ज्ञानेद्र भी मौके आ गए. विवाद बढ़ने पर उक्त लोगों ने लाठी-डंडे से पीट पीटकर ओमप्रकाश को गंभीर रूप से घायल कर दिया.