उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: सांसद सुब्रत पाठक ने कोरोना योद्धाओं को बांटे मास्क और सैनिटाइजर

यूपी के कन्नौज में ड्यूटी कर रहे कोरोना योद्धाओं को सांसद सुब्रत पाठक ने मास्क और सैनिटाइजर बांटकर उनको सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन में भी फर्ज निभाने वालों की सराहना की. इस मौके पर उनके साथ भाजपा के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

सांसद ने कोरोना योद्धाओं को बांटे मास्क और सैनिटाइजर.
सांसद ने कोरोना योद्धाओं को बांटे मास्क और सैनिटाइजर.

By

Published : Apr 23, 2020, 5:06 PM IST

कन्नौज:जिले में जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे कोरोना योद्धाओं को सांसद सुब्रत पाठक ने मास्क और सैनिटाइजर बांटकर उनको सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन में भी फर्ज निभाने वालों की सराहना की. इस मौके पर उनके साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष जीतू तिवारी, योगी सेना के पवन पांडेय, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सचिन शर्मा आदि भी रहे.

सांसद ने कोरोना योद्धाओं को बांटे मास्क और सैनिटाइजर.

सांसद सुब्रत पाठक ने कार्यकर्ताओं के साथ एफएफडीसी से बनाया गया सैनिटाइजर और मास्क बैंकों और अन्य जगह तैनात पुलिसकर्मियों को देकर सम्मानित किया. इसके अलावा तिर्वा और छिबरामऊ कोतवाली में अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को भी मास्क और सैनिटाइजर बांटकर सम्मानित किया. छिबरामऊ में सांसद सुब्रत पाठक ने नगर पालिका चेयरमैन राजीव दुबे व ईओ सुरेंद्र केसरवानी के साथ सफाईकर्मियों का माला पहनाकर स्वागत किया और फिर उनको कोरोना की लड़ाई लड़ने के लिए सैनिटाइजर और मास्क बांटे.

इसे भी पढ़ें-कन्नौज में क्वारंटीन सेंटर पर लोगों ने लगाए संगीन आरोप, वीडियो वायरल

सांसद सुब्रत पाठक ने तालग्राम, गुरसहायगंज में भी मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया. शहर की एसबीआई ब्रांच के कर्मियों और मीडिया कर्मियों को भी सैनिटाइजर और मास्क बांटे. इस दौरान सांसद ने सभी को माला पहनाकर उनका सम्मान किया. इस अवसर उन्होंने कहा कि इस महामारी में यह सभी अपनी जान की परवाह किए बगैर जनता की सेवा में तत्पर हैं. ऐसे समय में हम सभी को इनका सम्मान करना चाहिए. लॉकडाउन में नियमों का पालन करने पर जनता को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details