उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज हादसा: घटनास्थल पर पहुंचे आईजी और कमिश्नर, 10 की मौत की पुष्टि - 10 लोगों की मौत की पुष्टि

कन्नौज के छिबरामऊ जीटी रोड पर ट्रक से टक्कर के बाद स्लीपर बस में आग लग गई, जिससे वह धू-धू कर जल गई. करीब 12-15 यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई वहीं घटना स्थल पर पहुंचे आईजी जोन कानपुर ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है.

etv bharat
कन्नौज हादसे में 10 लोगों की मौत की हुई पुष्टि.

By

Published : Jan 11, 2020, 4:49 AM IST

Updated : Jan 11, 2020, 7:41 AM IST

कन्नौज: जिले में जीटी रोड हाईवे पर हुए बस और ट्रक में भीषण टक्कर के बाद आईजी जोन कानपुर और कमिश्नर ने मौके का जायजा लिया. इस दौरान आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने हादसे में 10 लोगों की मौत की पुष्टि की. इस बस और ट्रक की भिड़ंत से हुए हादसे के बाद बस में आग लग गई थी, जिसके बाद कई लोग बुरी तरह से जख्मी हुए थे. बस फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही थी.

कन्नौज हादसे में घायल लोगों की सूची.

कन्नौज जिला प्रशासन को ट्रेवेल एजेंसी की कोई जानकारी नहीं है. वहीं कई घंटों से मृतक के परिजन मौके पर अपनों की खोज कर रहे हैं, जबकि जली बस और ट्रक को पुलिस ने मीडिया से दूर रखने के लिए कहा है. वहीं घटना स्थल पर बस के स्लीपर पर कुछ अधजले शव लटके मिले हैं. मृतकों के परिजनों के मुताबिक 4 घंटे तक बस और ट्रक की आग को दमकलकर्मी नहीं बुझा पाए थे.

कन्नौज हादसे में 10 लोगों की मौत की हुई पुष्टि.
Last Updated : Jan 11, 2020, 7:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details