उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Banwari Lal Dohre Passed Away: एमएलसी और 3 बार विधायक रहे बनवारी लाल दोहरे का निधन

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बनवारी लाल दोहरे (Banwari Lal Dohre Passed Away) का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली में निधन हो गया. वह भाजपा के एमएलसी और 3 बार सदर सीट से विधायक रहे थे.

Banwari Lal Dohre Passed Away
Banwari Lal Dohre Passed Away

By

Published : Feb 15, 2023, 9:51 AM IST

कन्नौजः भारतीय जनता पार्टी से वर्तमान एमएलसी और तीन बार सदर सीट से विधायक रहे बनवारी लाल दोहरे का लंबी बीमारी के बाद निधन (Banwari Lal Dohre Passed Away) हो गया. दिल्ली के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि वो एक माह से अधिक समय से बीमार थे और कई दिनों से कोमा में चल रहे थे. एमएलसी के निधन की खबर मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गई. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का उनके पैतृक आवास पर जमावड़ा लगना शुरू हो गया है.

भाजपा के वर्तमान एमएलसी डाहलेपुर गांव निवासी बनवारी लाल दोहरे (72) लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले कई दिनों से वह कोमा में भी थे. उनका दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान मंगलवार देर रात उनका निधन हो गया. एमएलसी के निधन की खबर मिलते ही सुबह से ही उनके समर्थक, कार्यकर्ता और बीजेपी पदाधिकारियों ने उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर परिजनों ढांढस बंधाते हुए शोक संवेदनाएं प्रकट की. परिजनों के अनुसार, बुधवार की दोपहर तक उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से पैतृक आवास पहुंचेगा.

तीन लगातार रह चुके है विधायकःबनवारी लाल दोहरे संघ विचार धारा के थे. उनकी संघ में अच्छी पकड़ थी. वह कन्नौज सदर सीट पर लगातार तीन बार विधायक रहे थे. उन्होंने साल 1991 में भाजपा की टिकट से सदर सीट पर विधायक का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. तब पहली बार सदर सीट पर बीजपी ने जीत हासिल की थी. इसके बाद 1993 व 1996 तक भाजपा से बनवारी लाल दोहरे विधायक रहे. साल 2022 में बीजेपी ने उन्हें उत्तर प्रदेश विधान परिषद का प्रत्याशी बनाया था. बनवारी लाल दोहरे निर्विरोध निर्वाचित हुए थे.

ये भी पढ़ेंःPublic Work Department : सड़क निर्माण में 6 करोड़ से अधिक की ओवर बजटिंग पर अधिशासी अभियंता निलंबित, नौ अन्य पर कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details