कन्नौजः जिले के इंदरगढ थाना क्षेत्र में बहन के साथ दवाई लाने जा रहे युवक को दो लोग अपने साथ लेकर गए. काफी देर इंतजार करने के बाद जब भाई नहीं आया तो बहन घर लौट आई. घर आकर उसने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी और परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.
घटना की जानकारी देते एसपी. इसे भी पढ़ें-नशे के लिए पैसे मांगने पर कूड़ा बीनने वाले युवक की हत्या
क्या था पूरा मामला
जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गसीमपुर गांव निवासी 28 वर्षीय बलराम रविवार को अपनी बहन विनती को दवा दिलाने उत्तरीपुरा जा रहा था. तभी रास्ते में थाना ठठिया क्षेत्र में बलराम अपनी बहन को उतारकर अपने दो दोस्तों के साथ चला गया और बहन से बोला की थोड़ी देर में वापस आता हूं.
काफी देर इंतजार करने के बाद जब भाई नहीं आया तो वह घर लौट गई. घर आकर उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने खोजबीन के दौरान नहर की झाड़ियों के पास युवक की बाइक बरामद की. साथ ही पुलिस को खून के निशान भी मिले. पुलिस युवक की हत्या कर शव नहर में फेंकने की आशंका जता रही है.
24 घंटे की तलाश के बाद भी नहीं मिला शव
एसपी के निर्देश पर गोताखोंरों ने नहर में बलराम की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. लापता बलराम की तलाश के लिए लखनऊ से एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया और देर रात तक एसडीआरएफ टीम ने बलराम की तलाश की. टीम ने नहर की तलहटी तक खंगाली, लेकिन सफलता नहीं मिली.
घटना स्थल पर मिले खून के निशान
नहर में बाइक और पास में खून के निशान मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया. फोरेंसिक टीम प्रभारी रावेंद्र श्रीवास्तव, संजीव और राहुल ने गहनता से छानबीन की. घास को देखकर टीम ने बलराम को घसीट कर नहर में फेंकने की आशंका जताई है.