कन्नौज: जिले में सिविल मुकदमे के लिए वकील के साथ बात करने न्यायालय आए बुजुर्ग को दबंगों ने कचहरी परिसर से अगवा करने का प्रयास किया. अधिवक्ताओं के बीच बचाव करने पर दबंग बुजुर्ग का अपहरण नहीं कर सके. बीते मंगलवार की देर रात पीड़ित ने सदर कोतवाली पहुंचकर तीन नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए, शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही पीड़ित ने जान को खतरा बताया है.
क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र खुरदईया गांव निवासी आत्माराम पाल ने सदर कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि मंगलवार को वह सिविल के मुकदमा की वकील से बात करने न्यायालय आया था. जैसे ही वह कोर्ट परिसर में पहुंचा, तभी गांव के ही कृष्ण कुमार उर्फ टिंकू और आलोक कुमार पुत्रगण अमर सिंह, हेम सिंह पुत्र रामनाथ ने अपने चार अज्ञात साथियों के साथ उसे कोर्ट परिसर से अगवा करने का प्रयास किया. लेकिन, कुछ अधिवक्ताओं के हस्तक्षेप के चलते अपहरण करने में नाकाम रहे. पीड़ित ने बीते मंगलवार की देर रात सदर कोतवाली पहुंचकर शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.
दबंगों ने किया कोर्ट आए बुजुर्ग के अपहरण का प्रयास - court in kannauj
कन्नौज में दबंगों ने एक बुजुर्ग को न्यायालय परिसर से अगवा करने की कोशिश की. इस दौरान अधिवक्ताओं के बीच बचाव करने पर दबंग बुजुर्ग का अपहरण नहीं कर सके. पीड़ित ने सदर कोतवाली में तीन नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
बुजुर्ग ने जान को बताया खतरा
बुजुर्ग ने जान को बताया खतरा
आत्माराम पाल ने कहा कि कृष्ण कुमार उर्फ टिंकू नेता अपराधी किस्म का है. हाल ही में वह जेल से छूटकर बाहर आया है. पीड़ित ने अपनी जान को खतरा बताते हुए आरोप लगाता कि दबंग उस पर जबरन जमीन बेचने का दबाव बना रहे हैं. दबंगों ने पहले भी जबरन उसकी जमीन की बिकवा दी थी. जिसके बदाले 8 लाख रुपए उसे आज तक नहीं मिले. पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.