कन्नौज : यूपी सरकार के पंचायती राज विभाग के मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री भूपेंद्र चौधरी जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने निरीक्षण कर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जांची. उन्होंने मेडिकल कॉलेज तिर्वा में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. साथ ही कोविड वार्ड में मिल रही सुविधाओं का निरीक्षण कर हकीकत परखी. कोविड की तीसरी लहर से बचाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. कहा कि तैयारियों को लेकर 19 बिंदु हैं, जिसको लेकर बैठक में दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही आने वाली परिस्थिति को ध्यान में रखकर उसकी समीक्षा की.
पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पंचायतीराज एक्ट में यह व्यवस्था है कि ग्रामसभा के गठन के लिए दो तिहाई सदस्यों का निर्वाचन होना है. कहा कि ऐसी बड़ी संख्या में ग्राम सभाएं रह गई हैं, जिनमें सदस्यों का निर्वाचन नहीं हो पाया. स्थिति सामान्य होने पर सरकार वहां चुनाव कराएगी. मंगलवार को प्रधानों की शपथ दिलाई जाएगी. शपथ की प्रक्रिया ऑनलाइन कराई जाएगी. स्थित सामान्य होने पर 15 दिनों की अधिसूचना में जिला पंचायत का चुनाव और फिर 15 दिन की अधिसूचना पर ब्लॉकों का चुनाव संपन्न करा देगें.
'गलत किया तो कार्रवाई होनी चाहिए'
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के छोटे भाई सिद्धार्थ को विश्व विद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति को लेकर मचे बवाल के सवाल पर पंचायतीराज मंत्री बचते नजर आए. कहा कि उनके संज्ञान में मामला नहीं है. अगर शिक्षा मंत्री ने गलत किया है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.
इसे भी पढे़ं-'तीसरी लहर के मद्देनजर सभी मेडिकल कॉलेजों में बनेंगे 100 बेड के आईसीयू चाइल्ड वार्ड'
'बीजेपी पंचायत चुनाव में जीती सर्वाधिक सीटें'
मंत्री ने कहा कि बीजेपी ने पंचायत चुनाव में प्रत्याशी घोषित कर चुनाव लड़ी है. बीजेपी ने सर्वाधिक सीटें चुनाव में जीती हैं. जिसमें करीब 900 सीटें भाजपा ने जीती हैं. कहा है कि बीजेपी जिला पंचायतों व क्षेत्र पंचायतों के अध्यक्षों की 90 प्रतिशत सीटें जीतने जा रही है. विपक्षी पार्टी माहौल बनाने के लिए झूठी जीत का प्रचार कर रहे हैं. कोरोना से शिक्षकों की मौत के आंकड़ों पर बोलते हुए कहा कि सरकार ने जो शिक्षकों की मौतों का आंकड़ा दिया है वह तथ्यों पर आधारित है. कोरोना से निधन होना एक विषय है. चुनाव में ड्यूटी पर मौत होना अलग विषय है. सरकार के पास सब आंकड़े हैं, इस पर भ्रम फैलाने की आवश्यकता नहीं है. सब ऑनलाइन है किसी से कुछ छुपा नहीं है.