कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के पाल चैराहे पर स्थिति शुभम वर्मा की ज्वेलर्स की दुकान है. जो काफी दिनों से बन्द चल रही थी. क्योंकि शुभम अपने मकान का निर्माण कार्य करवा रहें हैं. निर्माण कार्य के लिए मिस्त्री को देखने पहुंचे तो दुकान के ताले टूटे हुए मिले और मुख्य गेट का भी ताला टूटा मिला. दुकान से दो-तीन किलो चांदी के साथ और अन्य ज्वेलरी का सामान भी गायब मिला जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर मामला दर्ज कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
- मामलासदर कोतवाली क्षेत्र के पाल चौराहे का है.
- यहां एक ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने दो-तीन किलो चांदी के साथ और अन्य ज्वैलरी का सामान गायब कर दिये.
- दुकान मालिक ने सामान गायब होने की सूचना पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर मामला दर्ज कर लिया है.