कन्नौज: अहमदाबाद से 1200 मजदूर श्रमिक एक्सप्रेस से कन्नौज पहुंचेंगे. मजदूरों के आने की सूचना पर आनन-फानन में डीएम और एसपी ने व्यवस्थाओं को लेकर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने निर्देश दिए कि अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले 1200 प्रवासीय कामगारों की थर्मल स्कैनिंग, भोजन एवं उनको अपने जनपद ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी सुनिश्चित किया जाए.
अहमदाबाद से 1200 मजदूर श्रमिक एक्सप्रेस से पहुंचेंगे कन्नौज
लॉक डाउन में अहमदाबाद में फंसे करीब 1200 मजदूर श्रमिक एक्सप्रेस में सवार होकर कन्नौज पहुंचेंगे. जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा.
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के साथ संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. उन्होंने 1200 प्रवासी कामगारों को उनके जनपद पहुंचाने के लिए पहले उनकी थर्मल स्कैनिंग कराते हुए मास्क उपलब्ध कराए जाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करते हुए उनको निर्धारित बसों में बिठा कर भोजन पानी आदि मुहैया कराने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि प्रवासी कामगारों को एक कोच से एक-एक करके उतारा जाए. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु गोले बनाए जा चुके हैं जिनके अनुसार ही व्यक्तियों को लाइन में खड़ा किया जाए एवं एक-एक करके सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कर भेजा जाए. जिलाधिकारी ने एआरएम रोडवेज एवं एआरटीओ के साथ भी बैठक की. आने वाले मजदूरों के लिए 45 बसों की व्यवस्था की गई है.