उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: सफाई कर्मियों को बांटे गए मास्क, बताए सुरक्षा के उपाय - कन्नौज हिंदी समाचार

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सफाई कर्मियों का नगर पंचायत तालग्राम में स्वागत किया गया. सफाई कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क वितरित किए गए और सुरक्षा के उपाय बताए गए.

कन्नौज में सफाई कर्मियों को बांटे गए मास्क
कन्नौज में सफाई कर्मियों को बांटे गए मास्क

By

Published : Apr 17, 2020, 7:52 AM IST

कन्नौज:कोरोना जैसी महामारी के बीच समाज के हीरो बनकर उभर रहे सफाई कर्मियों का नगर पंचायत तालग्राम में स्वागत किया गया. कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें मास्क वितरित किए गए और सुरक्षा के उपाय भी बताए गए.

मास्क देते वक्त चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच जब लोग घरों में रहने को विवश हैं, तो ऐसे में भी अपनी जान की परवाह किए बगैर नगर पंचायत के सफाईकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी के साथ कर रहे हैं. इस कारण नगर वासियों का गंदगी और संक्रमण से बचाव हो पा रहा है.

यहां अधिशासी अधिकारी घनश्याम राय, रोशनलाल, महेंद्र सिंह यादव, शेर सिंह यादव, अंकित यादव, छोटू यादव, दीपू, प्रमोद, सिराज अहमद, सलमान मंसूरी, सफाई नायक संतराम, दीपक सविता, बृज किशोर यादव, सुधांशु भदोरिया, शबनम यादव, सफीक खां आदि लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-कन्नौज: पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर बढ़ाया हौसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details