कन्नौज: जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के तरीद गांव में दहेज में बाइक न मिलने को लेकर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़िता ने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने पति पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. विवाहिता ने सास पर जानलेवा हमला करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के सहजापुर गांव निवासी अबरार अली की पुत्री रूकसार की शादी चार माह पहले सौरिख थाना क्षेत्र तरीद गांव निवासी आमीन अली के साथ ही हुई थी. उसके पिता ने सामर्थ्य के हिसाब से खूब दान-दहेज दिया था. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शादी में दिए दहेज से ससुरालीजन खुश नहीं हुए. वह लोग अतिरिक्त दहेज में बाइक की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर पति आमीन अली, ससुर मुस्कीन, सास अनीसा, ननद शबनम, शबाना, जेठ नसीम अली, कलीम और मोबीन ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि ससुरालीजनों ने बीते 25 फरवरी को मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. इस दौरान बचाने आई उसकी मां साजिदा बेगम और भाई सोनू के साथ मारपीट भी की. मारपीट में उसकी मां का हाथ कट गया.
दहेज में बाइक न मिलने पर विवाहिता की पिटाई कर घर से निकाला
यूपी के कन्नौज में दहेज में बाइक न मिलने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. इस मामले में पीड़िता ने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
विवाहिता की पिटाई कर घर से निकाला
पत्नी ने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
पीड़िता रूकसार ने पति अमीन अली, ससुर मुस्कीन, सास अनीसा, ननद शबनम, शबाना, जेठ नसीम अली, जेठ कलीम, मोबीन के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.