उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज में बाइक न मिलने पर पति ने पत्नी को घर से निकाला - married woman removed from home due to dowry in kannauj

कन्नौज में एक विवाहिता ने अपने पति समेत 4 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है. विवाहिता का आरोप है कि ससुराल वाले शादी के बाद से दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे और मांग पूरी नहीं होने पर उसे घर से निकाल दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पति समेत 4 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
पति समेत 4 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

By

Published : Apr 21, 2021, 11:54 AM IST

कन्नौज : जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र रंगियनपुरवा गांव में दहेज में बाइक न मिलने से नाराज पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद महिला ने घर में वापस घुसने का प्रयास किया को ससुरालवालों विवाहिता को घर में नहीं घुसने दिया. इसके बाद पीड़िता ने सदर कोतवाली पहुंचकर पति समेत 4 ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. महिला की तहरीर के आधार पर केस दर्ज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानें...पूरा मामला

सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के अंर्तगत मोचीपुर गांव निवासी रामशरण की पुत्री सरस्वती की शादी रंगियनपुरवा गांव निवासी मोहन पुत्र राजू के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के साथ बीते 23 मई 2019 को हुई थी. पीड़िता के मुताबिक पिता ने सामर्थ के हिसाब से शादी में खूब दान दहेज दिया था. लेकिन, शादी में मिले दहेज से पति और ससुरालीजन खुश नहीं हुए.

शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति और ससुरालीजनों दहेज में बाइक की मांग करने लगे. पीड़िता के मुताबिक मांग पूरी न होने पर पति मोहन, ससुर राजू, ननद नूरी और खुशबू ने मिलकर उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इसके बाद भी दहेज की मांग पूरी न होने पर बीते 11 अप्रैल को पति और ससुरालीजनों ने पीड़िता को लाठी-डंडों से मारपीट कर लहुलूहान कर घर से निकाल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details