उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: घरेलू विवाद में युवक ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, हालत गंभीर - attempt to suicide

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक युवक ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. इसके बाद से युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. युवक को कानपुर रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

तीसरी मंजिल से लगाई छलांग
तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

By

Published : Sep 27, 2020, 10:25 AM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली के अकबरपुर सराय घाघ स्थित कांशीराम कॉलोनी की तीसरी मंजिल से एक युवक ने छलांग लगा दी. युवक के नीचे गिरते ही कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर छलांग लगाई है.

सदर कोतवाली के अकबरपुर सराय घाघ मोहल्ला स्थित कांशीराम कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 2 में गोविंद (35) अपने परिवार के साथ रहता है. देर रात किसी बात को लेकर उसका परिजनों से विवाद हो गया. परिजनों ने युवक को फटकार लगा दी. इससे नाराज युवक सामने बनी दूसरी कॉलोनी की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया.

देखते ही देखते युवक ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक के छलांग ही कॉलोनी में हड़कंप मच गया. कॉलोनी वासियों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन में पुलिस को मामले की सूचना दी.

जानकारी मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को कानपुर रेफर कर दिया. युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना को लेकर कॉलोनी वासियों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details