कन्नौज: सदर कोतवाली के अकबरपुर सराय घाघ स्थित कांशीराम कॉलोनी की तीसरी मंजिल से एक युवक ने छलांग लगा दी. युवक के नीचे गिरते ही कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर छलांग लगाई है.
सदर कोतवाली के अकबरपुर सराय घाघ मोहल्ला स्थित कांशीराम कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 2 में गोविंद (35) अपने परिवार के साथ रहता है. देर रात किसी बात को लेकर उसका परिजनों से विवाद हो गया. परिजनों ने युवक को फटकार लगा दी. इससे नाराज युवक सामने बनी दूसरी कॉलोनी की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया.