उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: लॉकडाउन के दौरान नहीं बचा कमाई का कोई जरिया, फांसी लगाकर दी जान - लॉकडाउन का डीवन पर प्रभाव

कन्नौज में आत्महत्या का मामला सामने आया है. लॉकडाउन की वजह से एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. व्यक्ति दूसरे शहर में काम करता था और लॉकडाउन के चलते घर लौट आया. आर्थिक तंगी और लॉकडाउन के दौरान परिवार का भरण-पोषण न कर पाने की वजह से जान दे दी.

kannauj
मामले की जांच करती पुलिस.

By

Published : Apr 11, 2020, 10:07 AM IST

कन्नौज: जिले में आर्थिक तंगी की वजह से एक व्यक्ति ने जान दे दी. लॉकडाउन के दौरान व्यक्ति दूसरे शहर से लौटा था. उसके पास कमाई का कोई जरिया नहीं बचा था, जिसके चलते परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा था. ऐसे हालात से तंग आकर व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली.

व्यक्ति गुड़गांव में रिक्शा चालक था. लॉकडाउन के चलते दो हफ्ते पहले वो घर लौट आया था. गृहस्थी चलाना मुश्किल हो गया था. इस वजह से वह तनाव में रहता था. उसकी पत्नी ने बताया कि उनके पास एक बीघा खेत है. उसमें गेहूं की फसल खड़ी है. तनाव की हालत में वह गुरुवार की शाम यह कह कर घर से निकले कि वह खेत पर जा रहे हैं, लेकिन पूरी रात नहीं आए. अगले दिन शुक्रवार को गांव में एक पेड़ पर उनका शव लटका मिला.

गांव के लोगों ने परिवार और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उसकी पत्नी ने बताया कि उसके परिवार में छह बच्चे हैं. सभी अभी नाबालिग हैं. कई दिनों से खाने की दिक्कत हो रही थी.

परिवार की हकीकत सामने आई तो अफसरों के कान खड़े हो गए. इस मामले में तिर्वा एसडीएम जयकरन ने बताया कि उन्होंने इस मामले की जांच शुरू करवाई है. इलाके के लेखपाल से रिपोर्ट मांगी गई है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details