कन्नौज: जिले में आर्थिक तंगी की वजह से एक व्यक्ति ने जान दे दी. लॉकडाउन के दौरान व्यक्ति दूसरे शहर से लौटा था. उसके पास कमाई का कोई जरिया नहीं बचा था, जिसके चलते परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा था. ऐसे हालात से तंग आकर व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली.
व्यक्ति गुड़गांव में रिक्शा चालक था. लॉकडाउन के चलते दो हफ्ते पहले वो घर लौट आया था. गृहस्थी चलाना मुश्किल हो गया था. इस वजह से वह तनाव में रहता था. उसकी पत्नी ने बताया कि उनके पास एक बीघा खेत है. उसमें गेहूं की फसल खड़ी है. तनाव की हालत में वह गुरुवार की शाम यह कह कर घर से निकले कि वह खेत पर जा रहे हैं, लेकिन पूरी रात नहीं आए. अगले दिन शुक्रवार को गांव में एक पेड़ पर उनका शव लटका मिला.