उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में विक्षिप्त महिला ने पति की चाकुओं से गोदकर की निर्मम हत्या - जलालपुर पनवारा चौकी क्षेत्र

यूपी के कन्नौज में एक विक्षिप्त महिला ने अपने पति की चाकुओं से गोद कर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गई. बेटे ने मां के खिलाफ सदर कोतवाली में लिखित तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुटी है.

महिला ने पति की चाकुओं से गोदकर की निर्मम हत्या
महिला ने पति की चाकुओं से गोदकर की निर्मम हत्या

By

Published : Jun 7, 2021, 12:39 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 6:20 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के रूदौली गांव में सोमवार की तड़के एक महिला ने चाकूओं से गोदकर पति की निर्मम हत्या कर दी. खून से लथपथ शव को पड़ा देख परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के पुत्र ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही सीओ सदर व कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी महिला घटना के बाद फरार हो गई है. पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुटी है. महिला मानसिक विक्षिप्त बताई जा रही है. बेटे ने मां के खिलाफ सदर कोतवाली में लिखित तहरीर दी है.

जानकारी देते परिजन.
क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर पनवारा चौकी क्षेत्र के रूदौली गांव निवासी द्रोपदी मानसिक बीमारी से जूझ रही है. सोमवार की तड़के महिला ने पति बेचेलाल दोहरे चाकूओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद महिला मौके से फरार हो गई. शव को खून से लथपथ पड़ा देख कोहराम मच गया. मृतक के पुत्र नीलेश ने आनन-फानन पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही सीओ सदर शिव प्रताप सिंह और कोतवाली प्रभारी विकास राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


इसे भी पढ़ें-बोला था पर्चा भरा तो मार दूंगा गोली, हुआ भी ऐसा


बेटे ने मां के खिलाफ दी तहरीर
मृतक बेचेलाल दोहरे का पुत्र नीलेश कुमार ने सदर कोतवाली पहुंचकर मां द्रोपदी पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. बताया जा रहा है घटना को अंजाम देने से पहले पत्नी-पत्नी के बीच देर रात तक विवाद होता रहा. थाना प्रभारी विकास राय ने बताया कि महिला की तलाश की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Last Updated : Jun 16, 2021, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details