कन्नौज: जीटी रोड स्थित गोवर्धनी तिराहे के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार लोडर ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया. हादसे में तीन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे के समय ट्रॉली में करीब 16 श्रद्धालु मौजूद थे. बताया जा रहा है कि उन्नाव से श्रद्धालु जारादेवी मंदिर दर्शन करने जा रहे थे. गनीमत रही बड़ा हादसा होने से बच गया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, उन्नाव जनपद के हुसेपुर गांव से करीब 16 श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर जारादेवी मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए जा रहे थे. जैसे ही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर और ट्रॉली कन्नौज के जीटी रोड स्थित गोवर्धनी तिराहे के पास पहुंचा कि तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी. इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया. ट्रैक्टर पलटते ही श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई. हादसे में ज्ञानेन्द्र, निर्भय और राजू घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटें आई. घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है.
श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में लोडर ने मारी टक्कर - जारादेवी मंदिर
कन्नौज के जीटी रोड स्थित गोवर्धनी तिराहे के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार लोडर ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में तीन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि उन्नाव से श्रद्धालु जारादेवी मंदिर दर्शन करने जा रहे थे. गनीमत रही बड़ा हादसा होने से बच गया.
श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में लोडर ने मारी टक्कर
वहीं इसको लेकर घायल ज्ञानेन्द्र ने बताया कि सभी लोग उन्नाव के बांगरमऊ थाना क्षेत्र हुसेपुर गांव के रहने वाले हैं. जो सभी श्रद्धालुओं के साथ ट्रैक्टर से जारादेवी मंदिर दर्शन करने जा रहे थे. जैसे ही के गोवर्धनी तिराहे के पास उनका ट्रैक्टर पहुंचा कि तभी पीछे से तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी. इससे ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पलट गया.