कन्नौजः गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के रामाश्रम में हाईटेंशन लाइन का फॉल्ट ठीक करते समय अचानक बिजली की सप्लाई शुरू होने से करंट दौड़ गया. इससे फॉल्ट ठीक कर रहा लाइनमैन करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया. लाइनमैन के नीचे गिरते ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लाइनमैन शटडाउन लेकर लाइन को ठीक कर रहा था, लेकिन एसएसओ ने बिना जानकारी दिए सप्लाई शुरू कर दी. परिजनों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है.
यह है पूरा मामला
छिबरामऊ डिवीजन के सरसैया फीडर पर गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के परीक्षितपुर गांव निवासी जबर सिंह (35) संविदा पर लाइनमैन के पद पर तैनात था. वह शनिवार की देर रात रामाश्रम फीडर पर शटडाउन लेकर हाईटेंशन लाइन का फॉल्ट ठीक कर रहा था. तभी फीडर पर तैनात एसएसओ योगेंद्र ने भूल से लाइन की सप्लाई शुरू कर दी. बिजली सप्लाई शुरू होने से पोल पर चढ़कर काम कर रहा जबर सिंह करंट की चपेट में आ गया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया और पोल से नीचे गिरते ही उसकी मौत हो गई.