उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: कोरोना वायरस से बचाव के लिए सदर तहसील को किया गया सैनिटाइज - sanitation news in kannauj

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोमवार को सदर तहसील परिसर को सैनिटाइज किया गया. वहीं सैनिटाइजेशन के दौरान जिला अग्निशमन अधिकारी समेत विभाग के कर्मचारी और पालिका के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे.

सदर तहसील परिसर
तहसील को किया गया सैनिटाइज

By

Published : Apr 6, 2020, 4:06 PM IST

कन्नौज: कोरोना संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए प्रशासन द्वारा हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के चलते सोमवार को सदर तहसील परिसर को सैनिटाइज किया गया. फायर विभाग और नगर पालिका के सयुंक्त प्रयास से तहसील परिसर में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर कोरोना से बचाने के प्रयास किए गए.

तहसील को किया गया सैनिटाइज
तहसील को किया गया सैनिटाइजजिला अग्निशमन अधिकारी महेश प्रताप सिंह समेत विभाग के कर्मचारी और पालिका के अधिशासी अधिकारी एसके गौतम और पालिका कर्मी मौजूद रहे. लॉकडाउन के दौरान तमाम आवश्यक कार्यों और जरूरी सामान जरूरतमंदों तक पहुंचाने की वजह से अलग-अलग समय पर लोगों का तहसील परिसर में आना-जाना रहता है. यहीं पर सदर कोतवाली की सरायमीरा पुलिस चौकी भी है. लिहाजा जरूरतमंद लोग भी यहां आते हैं. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने तहसील को सैनिटाइज कराने का काम किया है.
सदर तहसील परिसर को किया गया सैनिटाइज.

ABOUT THE AUTHOR

...view details