कन्नौज:अन्नदाता को फसल विक्रय का मौका देने के लिए सरकार सभी प्रयास कर रही है, लेकिन दूसरी तरफ यही अन्नदाता खाकी के डंडों के शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शनिवार को जिले के सरायमीरा स्थित नवीन मंडी समिति परिसर से आया है, जहां सब्जी बेचने गए एक किसान को वहां मौजूद उपनिरीक्षक और सिपाही ने डंडों से पीट दिया.
मंडी प्रशासन ने किसान को जारी किया है पास
किसान कौशलेंद्र कुमार सदर कोतवाली क्षेत्र के मकरंदनगर क्षेत्र के भगवानपुर मोहल्ले का निवासी है. किसान को सब्जी बेचने के लिए मंडी प्रशासन की तरफ से पास भी जारी किया गया है. इसके बावजूद मंडी में सब्जी बेचने पहुंचे किसान को एक दुकानदार से बात करते वक्त पुलिस कर्मियों ने टोक दिया.
पुलिस ने पिटाई से किसान का सिर फटा. किसान का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
आरोप है कि किसान सब्जी बिक्री का हिसाब-किताब दुकानदार से कर रहा था, जिसकी बात उसने पुलिस कर्मियों को बताई, लेकिन पुलिस ने किसान की बात को अनसुना करते हुए डंडे से पिटाई कर दी, जिससे किसान का सिर फट गया. वहीं घायल किसान को साथी किसानों ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
मीडिया कर्मियों से पुलिस ने की अभद्रता
आरोप है कि घायल किसान का पीछा करते पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गई. इसके अलावा वहां मौजूद मीडिया कर्मियों से भी पुलिस ने अभद्रता करते हुए कवरेज करने से रोकने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस का कहना है कि दो किसान आपस में झगड़ा कर रहे थे, जिसका बीच-बचाव करने आए किसान को धोखे से डंडा लगा है.