उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: श्रीराम मंदिर शिलान्यास को लेकर डीएम राकेश ने की बैठक - डीएम राकेश कुमार मिश्र

यूपी के कन्नौज में डीएम राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 5 अगस्त को आयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास को देखते हुए जिला शांति समिति की बैठक की. बैठक में उन्होनें 5 अगस्त को आयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के सम्बंध में समिति के सदस्यों से विचार-विमर्श किया.

etv bharat
बैठक.

By

Published : Aug 4, 2020, 3:08 AM IST

कन्नौज: अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सतर्क हो गई है. अफसरों ने सबसे पहले शांति कमेटियों को सक्रिय किया है. शिलान्यास में अराजकता रोकने के लिये सभी तरह के जश्न घरों में ही मनाने की अपील की गई है. अफसरों का कहना है कि कोरोना काल मे किसी तरह का सार्वजनिक जश्न महामारी को दावत दे सकता है.

डीएम राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 5 अगस्त को आयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास को देखते हुए जिला शांति समिति की बैठक की. बैठक में उपस्थित धर्म गुरूओं से अपील करते हुये डीएम ने कहा कि एक गलती कोरोना वायरस को बढ़ाने में मदद कर सकती है. उन्होनें 5 अगस्त को आयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के सम्बंध में समिति के सदस्यों से विचार-विमर्श किया. उन्होनें कहा कि सभी नागरिक इस अवसर को अपने-अपने घरों पर ही मनाएं. सार्वजनिक रूप से कोई भी कार्यक्रम न किया जाए. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के बैनर, होर्डिंग्स, सार्वजनिक स्थलों और चौराहों पर न लगाएं.

पुलिस अधीक्षक ने किया आग्रह

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने भी सभी संप्रदाय के व्यक्तियों से आग्रह किया कि सभी एक-दूसरे की सहूलियत को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने घरों पर ही कार्यक्रम मनाएं. उन्होंने थानेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. बैठक में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष आदि जिला शांति समिति के सदस्य और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details