उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का सख्ती से करें पालन, वरना होगी कार्रवाई: DM कन्नौज

यूपी के कन्नौज में लॉकडाउन तोड़ने पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने लोगों को सख्त हिदायत दी है कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें.

kannauj today news
जिलाधिकारी कन्नौज

By

Published : Mar 30, 2020, 5:13 PM IST

कन्नौज:सोमवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि लोग सख्ती से लॉकडाउन का पालन करें. उन्होंने कहा कि जनपद में बाहर से आ रहे व्यक्तियों को महामारी के बचाव हेतु गांवों में अस्थायी रूप से प्राथमिक विद्यालयों, पंचायत घर आदि भवनों में रहने के लिए व्यवस्था की गई है.

जिलाधिकारी ने बताया कि आश्रयस्थलों में व्यक्तियों हेतु 14 दिन तक रुकने एवं भोजन, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था की गई है. डीएम ने यह भी निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उनके खिलाफ सख्त से सख्त विधिक कार्रवाई भी की जायेगी.

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि इस मानवीय त्रासदी के समय देश के प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व बनता है कि इस चुनौती से निपटने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details