कन्नौजःपुलिस टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपियों पर दोष सिद्ध होने पर कोर्ट ने सजा सुनाई है. कोर्ट ने तीनों दोषियों को सात-सात साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही प्रत्येक पर 15-15 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. जुर्माना अदा न करने पर दो माह का अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के पास से करीब 50 लाख रुपये के लूट के जेवर व भारी मात्रा अवैध हथियार व कारतूस भी बरामद किए थे.
क्या है पूरा मामला?
अपर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी तरुण चंद्रा ने बताया कि आठ जुलाई 2020 की रात सदर कोतवाली के तत्कालीन एसएचओ नागेंद्र पाठक अपनी टीम के साथ जीटी रोड हरदोई मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी स्वाट व सर्विलांस टीम भी मौके पर आ गई. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की होंडा सिटी कार में कुछ अपराधी कन्नौज की तरफ आ रहे हैं और लूट के जेवरात के माल की बिक्री करने के लिए हरदोई जनपद जाने वाले हैं. पुलिस टीम को कार आती दिखाई दी. पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया, जिस पर बदमाशों ने कार हरदोई रोड मेंहदीघाट की तरफ मोड़ दी.