उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: कानपुर की घटना को लेकर बॉर्डर हुए सील - कुख्यात बदमाश विकास दुबे

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिसकर्मियों पर हमले करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है. इस मामले में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.

etv bharat
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह.

By

Published : Jul 3, 2020, 10:54 PM IST

कन्नौज: कानपुर में पुलिसकर्मियों पर बदमाशों के हमले के बाद उनकी धरपकड़ के लिए आस-पास के जिले की पुलिस को चौकन्ना कर दिया गया है. जिले में भी पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए बॉर्डर सील कर सघन चेकिंग अभियान चलाया है. वहीं संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.

कानपुर के चौबेपुर में कुख्यात बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया था. हमले में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. बदमाशों की धरपकड़ के लिए कानपुर और आस-पास जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. कन्नौज में पुलिस कानपुर और कन्नौज बॉर्डर पर हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी निगरानी करते हुए वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान कानपुर से जुड़े हुए सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. बॉर्डर से निकल रहीं गाड़ियों में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस हर उस गाड़ी को रोककर तलाशी कर रही है, जो कानपुर बॉर्डर की ओर से आ रही है. चेकिंग का जायजा लेने के लिए कन्नौज एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए.

जनपद की सीमाएं सील

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जनपद में सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. चेकिंग कराई जा रही है. इस पॉइंट पर हमारे एडिशनल एसपी, सीओ और एसओ समेत पुलिस फोर्स लगी हुई है. हम लोग जनपद की निगरानी कर रहे हैं. इसके अलावा कानपुर के जो आस-पास के अन्य बॉर्डर हैं, वहां पर भी हमारी पुलिस फोर्स तैनात है. सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. खासकर फोर व्हीलर, टू व्हीलर और रात से चेकिंग जारी है. हम लोगों की कोशिश यह रहेगी कि कोई अगर इधर बढ़ने की हिम्मत करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details