कन्नौजः भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने से विशेष समुदाय के अधिवक्ताओं में आक्रोश है. अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर पैगंबर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की है. अधिवक्ताओं का कहना है कि पैगंबर पर अभद्र टिप्पणी करने से देश व दुनिया में माहौल खराब हुआ है. ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
अधिवक्ताओं ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को गिरफ्तारी करने की मांग की - Advocates submitted memorandum in Kannauj
कन्नौज में विशेष समुदाय के अधिवक्ताओं ने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की पैंगबंर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तारी की मांग की है. अधिवक्ताओं ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.
इसे भी पढ़ें-प्रदेश भर में हिंदूवादी संगठनों ने किया प्रदर्शन, उपद्रवियों पर कार्रवाई की मांग
अधिवक्ताओं ने कहा कि अभद्र टिप्पणी करने वाले के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई कर गिरफ्तारी की जाए. जिससे की देश और दुनिया का माहौल खराब न हो सके. कहा, भारत एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है. देश में सभी धर्मों को एक समान रूप से मान्यता दी गई है. लेकिन कुछ अराजकतत्व देश का समाज का माहौल खराब करने के उद्देश्य से धर्म विरुद्ध और टिप्पणी करते रहते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर से कठोर कदम उठाया जाना चाहिए. जिससे किसी भी धर्म के बारे में अभद्र टिप्पणी न करें.