उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज : निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन सतर्क, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

कन्नौज में जिला प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है. प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं साथ ही बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाया गया है. मतदाताओं की सहायता के लिए मतदाता सहायता केंद्र भी बनाए गए हैं.

जानकारी देते जिलाधिकारी रविंद्र कुमार.

By

Published : Apr 26, 2019, 12:54 PM IST

कन्नौज : जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. इसके साथ ही मतदान के समय कम से कम 80 प्रतिशत वोटिंग कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयास किए हैं.

जानकारी देते जिलाधिकारी रविंद्र कुमार.


रिटर्निंग ऑफिसर ने बूथों पर अच्छी और बेहतरीन व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाया गया है. इसके अलावा भी अन्य व्यवस्थाएं की गई है. वीडियो कैमरा, डिजिटल कैमरा, वेबकास्टिंग एवं अन्य चीजें लगाई गई हैं ताकि शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराया जा सके.


बैठक का हुआ आयोजन

  • लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सदर कोतवाली में ग्राम प्रधानों और सभ्रांत लोगों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया.
  • डीएम और एसडीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराया जाएगा.
  • इस दौरान लोगों को चुनाव की तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया गया.
  • डीएम ने लोगों से उनके क्षेत्रों में पड़ने वाले बूथों के हालातों के बारे में भी जानकारी दी.
  • इसके लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं.

बनाए गए मतदाता सहायता केंद्र

  • मतदान केंद्रों के बाहर मतदाता की सहायता के लिए मतदाता सहायता केंद्र बनाए गए हैं.
  • मतदाता को अपने नाम और बूथों को ढूंढने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.
  • इसके लिए मतदान केंद्र पर अंग्रेजी वर्णमाला की मतदाता सूची दी जाएगी, जिसके माध्यम से मतदाता अपने बूथ के बारे में जानकारी ले सकेगा.
  • इस बार मतदाताओं के लिए बूथों पर मतदान के दौरान वोटिंग मशीन के साथ वीवीपैट मशीन भी जोड़ी जाएगी.
  • इसके साथ मतदाता के लिए गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी की भी व्यवस्था की गई है.

प्रत्याशी के मूवमेंट पर रहेगी नजर

  • इस बार मतदाता द्वारा दिए गए वोट का विवरण 7 सेकंड तक स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिससे मतदाता को पता चल सकेगा कि किस प्रत्याशी को उसने वोट दिया है.
  • सुरक्षा को देखते हुए फ्लाइंग स्कार्ट और वीडियो सर्विलांस टीम को लगाया गया है, जो प्रत्याशी के मूवमेंट पर नजर बनाए रखेगा.
  • 49 बूथों को बर्नेबल बूथों की श्रेणी में रखा गया है. साथ ही 50 बूथों से वेबकास्टिंग किया जाएगा.
  • इसका सीधा प्रसारण चुनाव आयोग देखेगा.
  • एसडीएम ने बैठक में आए लोगों से अपने अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक संख्या में वोट देने के लिए प्रेरित भी किया.

मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि आगामी 29 अप्रैल को कन्नौज संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है. मतदान अधिक से अधिक हो इसके लिए हम लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह की बैठकें सभी थानों में कर रहे हैं. सभी बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाया गया है और इसके अलावा भी अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details