कन्नौज: प्रदेश सरकार मेडिकल कॉलेजों के प्रति संवेदनशील नहीं दिख रही है. जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में जूनियर डाक्टर्स को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला, जिससे नाराज डॉक्टरों ने ओपीडी गेट पर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग को लेकर दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल की. ऐसे में मरीजों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
कन्नौज: सैलरी के लिए डॉक्टरों ने बंद कर दी OPD, मरीज परेशान - government not gives salary
यूपी के कन्नौज में पिछले तीन माह से वेतन न मिलने से नाराज जूनियर डॉक्टरों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के ओपीडी गेट पर प्रदर्शन किया. डॉक्टरों ने 2 घंटे तक सांकेतिक हड़ताल की, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
आर्थिक तंगी झेल रहे जूनियर डॉक्टर
तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात जूनियर डॉक्टरों को तीन माह से वेतन नहीं मिलने से आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है. उन्हें होली से पहले वेतन मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए दुकानदारों से उधार सामान लेकर गुजारा करना पड़ रहा है. नाराज डॉक्टरों का कहना है कि यदि मेडिकल कॉलेज प्रशासन उनको होली से पहले वेतन नहीं देता है तो वह हड़ताल पर चले जाएंगे. डॉक्टरों का कहना है कि अन्य मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत जूनियर डॉक्टरों का वेतन बढ़ चुका है, लेकिन यहां स्थिति जस की तस है.