उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज जिला अस्पताल में बीमार पड़ी स्वास्थ्य सेवा, धक्के खा रही ऐंबुलेंस

मरीजों को घर से लाने व रेफर होने के बाद उन्हें अस्पताल तक छोड़ने के लिए 108 और 102 एंबुलेंस सेवा का संचालन किया गया था. यूपी के कन्नौज जिला अस्पताल में इस समय यह एंबुलेंस सेवा खुद ही बीमार हो गई है.

धक्के खाकर चल रहीं ऐंबुलेंस.

By

Published : Jul 11, 2019, 1:01 PM IST

कन्नौज: जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुलती दिख रही है. इसका नजारा जिला अस्पताल में अक्सर देखने को मिल जाता है. अस्पताल की ऐंबुलेंस सेवा पूरी तरह राम भरोसे है. यहां प्रयोग में लाई जा रही ऐंबुलेंस को धक्का मारकर स्टार्ट किया जाता है. कई ऐंबुलेंस चलने की स्थिति में नहीं हैं. ऐसे में इमरजेंसी के वक्त मरीजों की जान बचाना मुश्किल है. स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है.

धक्के खाकर चल रहीं ऐंबुलेंस.

वेंटिलेटर पर ऐंबुलेंस सेवा

मरीजों को सुविधा देने वाली 108 एंबुलेंस सेवा स्वयं ही इस समय बीमार पड़ी हुई है. कभी इंजन की समस्या से तो कभी पहिए टूटने के कारण गाड़ियां बीच रास्ते में ही खड़ी हो जाती हैं. कभी-कभी गंभीर हालत में मरीज को ले जा रही एंबुलेंस में तकनीकी खराबी हो जाती है जिससे मरीज की जान जाने का खतरा बना रहता है.

ऐंबुलेंस सेवा को लखनऊ स्थित संस्था संचालित करती है. इसकी मेंटेनेंस और सर्विस की जिम्मेदारी भी इसी संस्था की है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग पर ठीकरा फोड़ना सही नहीं है.
- यूसी चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details