उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: खौलती चाय गिरने से मासूम की मौत - कन्नौज

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रसोई में खेलने के दौरान ढाई वर्षीय मासूम के ऊपर खौलती चाय का भगौना गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में परिजनों ने मासूम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया.

kannauj news
खौलती चाय गिरने से मासूम की मौत.

By

Published : Sep 3, 2020, 11:47 AM IST

कन्नौज:जिले के सदर कोतवाली के कुसुमखोर चौकी क्षेत्र में रसोई में खेलने के दौरान ढाई वर्षीय मासूम के ऊपर खौलती चाय का भगौना गिर गया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में परिजनों ने मासूम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.

सदर कोतवाली में कुसुमखोर चौकी क्षेत्र के मकईपुरवा गांव निवासी दिलीप का ढाई वर्षीय पुत्र सत्यम घर में खेल रहा था. खेलते-खेलते वह रसोई में चला गया. इसी दौरान उसके ऊपर खौलती चाय का भगौना पलट गया. इससे वह झुलस गया. चीख सुनकर परिजन रसोई में दौड़कर पहुंचे. आनन-फानन में परिजनों ने मासूम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया.

मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई. परिजनों के मुताबिक घर में सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे. रसोई में चूल्हे पर चाय बन रही थी. तभी सत्यम चाय के भगौने के पास पहुंच गया. जिससे चाय उसके ऊपर गिर पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details