उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने काटा हंगामा

कन्नौज के नौली गांव में बाइक विवाद को लेकर हमले में घायल युवक की बुधवार को इलाज के दौरान मौत. गुरूवार को शव गांव पहुंचने पर परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर काटा हंगामा. पुलिस ने समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया, शव पोस्टमार्टम को भेजा.

हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

By

Published : Dec 9, 2021, 5:07 PM IST

कन्नौज :छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के नौली गांव में करीब 18 दिन पहले बाइक को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. इसमें दबंगों ने युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया था.

इसके बाद घायल युवक का कानपुर में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान बुधवार देर रात युवक की मौत हो गई. गुरुवार को शव गांव पहुंचने पर परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा.

हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने समझा-बुझाकर परिजनों को किसी तरह शांत कराया. फिलहाल पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि छिबरामऊ कोतवाली के नौली गांव निवासी अंकित दुबे अपनी पैतृक खेती व नलकूप की देखरेख करता था. वहीं, उसका पूरा परिवार फर्रुखाबाद जनपद के किदरापुर गांव में रहता है.

बीते 18 नवंबर 2021 को गांव का ही अनूप तिवारी अंकित की बाइक मांगकर ले गया था. दूसरे दिन जब अंकित बाइक वापस मांगने गया तो युवक ने बाइक देने से इनकार कर दिया. उसे गाली-गलौज कर भगा दिया. इस पर युवक ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही और अपने घर वापस चला गया.

आरोप है कि 20 नवंबर की रात दो बजे अनूप तिवारी ने अपने तीन साथियों के साथ अंकित दुबे पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. पड़ोसियों ने मामले की सूचना युवक के परिजनों को दी. सूचना पर पहुंचे परिजन घायल को छिबरामऊ सीएचसी लेकर गए. हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें- Farmers Protest : किसान आंदोलन स्थगित, 11 दिसंबर से घर लौटेंगे आंदोलनकारी

कानपुर में इलाज के दौरान बुधवार देर रात युवक ने दम तोड़ दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गुरुवार को शव गांव पहुंचने के बाद परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लेकर हंगामा काटा.

हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. इसके बाद हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हुए. पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details