उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी भतीजी, चाचा ने हत्या कर शव गड्ढे में दफनाया, पुलिस ने किया खुलासा

यूपी के कन्नौज में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा किया. प्रेमी के साथ शादी की जिद पर अड़ी भतीजी की रिश्तेदारों की मदद से चाचा ने हत्या कर दी और बोरी में शव को भरकर एक नाले के किनारे गढ्ढे में दफन कर दिया था. घटना बीते मई माह की है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह.

By

Published : Sep 20, 2019, 12:06 PM IST

कन्नौजःजिले में ऑनर किलिंग का दिलदहला देने वाला मामला सानमे आया है. प्रेमी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो कोर्ट के आदेश पर हरकत में आई पुलिस ने चाचा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. इसके बाद चाचा की निशानदेही पर पुलिस ने सुर्सी के जंगल में एक नाले के किनारे दफन शव को खोद निकाला. पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रेखा की हत्या उसके चाचा अवधेश ने बहनोई गिरीश चंद्र, मलिखान और अनुराग के साथ मिलकर की थी. एसपी ने घटना के खुलासे में लगी टीम को 25 हजार का इनाम दिया.

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह.
अमित से विवाह नहीं होने देना चाहता था चाचाप्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी भतीजी की हत्या करने वाले चाचा और रिश्तेदार को पुलिस ने जेल भेज दिया है. हत्या में शामिल दो और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जारी है. एसपी के सामने जुर्म कबूल करते हुए चाचा अवधेश ने बताया कि अमित ने भतीजी रेखा से शादी करने की चुनौती दी थी. इसे वह बर्दाश्त नहीं कर सके और भतीजी की हत्या कर दी.ये भी पढ़ें:- सोनभद्र: युवक ने सौतेली मां को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट

खाना खाने के बाद उतारा मौत के घाट
हत्यारे चाचा अवधेश सहित आरोपियों ने रेखा की हत्या की योजना काफी पहले तैयार कर ली थी. बीते 4 मई 2019 की शाम को मुख्य आरोपी अवधेश ने घर पर बहनोई गिरीश चंद्र और मलिखान को बुलाया था. गांव में रहने वाले अनुराग उर्फ टिंकू से देसी शराब मंगाकर पी. रेखा ने करीब नौ बजे रात को तीनों को खाना खिलाया. रात 12 बजे आंगन में चारपाई पर सो रही रेखा की सभी ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी.

अमित ने हाईकोर्ट में की थी अपील
अमित हाईकोर्ट में रेखा को पेश कराने की अपील कर चुका था. हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने जब गिरीश और अवधेश से अलग-अलग ढंग से पूछताछ की तो पूरी सच्चाई सामने आ गई. नाले के किनारे गड्ढे में दफन शव को बाहर निकाल लिया गया. पुलिस ने इस मामले में चाचा सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य अभियुक्त अभी भी फरार है.

पुलिस ने किया पूरे मामले का खुलासा
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रेखा की हत्या उसके चाचा अवधेश, बहनोई गिरीश चंद्र, मलिखान और अनुराग ने मिलकर की थी. एसपी के समक्ष आरोपी चाचा अवधेश ने बताया कि गौरनपुर्वा खैरनगर में रहने वाले भाई अखिलेश की 22 वर्षीय बेटी रेखा गांव धौरारा में रहने वाले अमित यादव से शादी करने की जिद कर रही थी. इससे रेखा की शादी एक रिश्तेदार से तय कर दी थी. इसके बाद अमित ने शादी तुड़वा दी थी और रेखा से शादी करने की चुनौती दी. इस चुनौती को रेखा का चाचा बर्दाश्त नहीं कर सका. इसके बाद चार मई को साथियों के साथ मिलकर रेखा की हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details