उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूसरी शादी कर रहा था पति, पुलिस लेकर पहुंच गई पत्नी

कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में दूसरा निकाह करना एक पति को भारी पड़ गया. पुलिस लेकर घर पहुंची पत्नी ने जमकर हंगामा काटा. पत्नी ने निकाह रुकवाने के लिए सदर कोतवाली पुलिस की मदद ली. पुलिस ने मौके से युवक के पिता को हिरासत में ले लिया.

थाने में बैठी महिला.
थाने में बैठी महिला.

By

Published : Nov 21, 2020, 4:57 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली के कागजियाना मोहल्ला में दूसरा निकाह करने पर पहली पत्नी ने जमकर हंगामा काटा. पत्नी ने निकाह रुकवाने के लिए सदर कोतवाली पुलिस की मदद ली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के पिता को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि युवक की फरिकापुर गांव में शनिवार को बारात जानी थी. पीड़िता की करीब तीन साल पहले शादी हुई थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस पति-पत्नी के बीच समझौता कराने में जुटी है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, सदर कोतवाली के कागजियाना मोहल्ला निवासी मूरक्षा की शादी मोहल्ला के ही रहने वाले आजम के साथ वर्ष 2017 में हुई थी. शादी के एक साल तो सब कुछ ठीक-ठाक चला. आरोप है कि एक साल बाद ससुर असलम विवाहिता के साथ दुर्व्यहार करने लगे, जिससे परेशान होकर वह अपने मायके आ गई. करीब दो साल से वह पिता अमीर के घर रह रही है. पति आजम द्वारा दूसरी शादी करने की जानकारी मिलते ही पीड़िता शनिवार की सुबह पति के घर पहुंच गई.

महिला ने दूसरी का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि आजम की शनिवार को फरिकापुर गांव में बारात जानी थी. महिला ने आनन-फानन में दूसरी की दूसरी शादी की जानकारी सदर कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बारात की तैयारियों को बंद करवा दिया. इसके बाद युवक के पिता को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई. पुलिस दोनों पक्षों को समझाने के प्रयास में जुटी है.

पति से नहीं करने देते बात
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ससुर असलम शादी के बाद से ही पति आजम से बात नहीं करने देते थे. कई बार समझौता करने का प्रयास भी किया, लेकिन कभी भी पति को सामने आने नहीं दिया. पीड़िता की मांग है कि वह पति के साथ रहना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details