उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

11 माह पहले हुई थी शादी, युवक ने लगाई फांसी - kannauj police

यूपी के कन्नौज जिले में घरेलू कलह से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शव को फंदे से लटकता देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजन.
परिजन.

By

Published : Jan 7, 2021, 4:59 PM IST

कन्नौज:जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कीरतपुर गांव में घरेलू कलह से तंग आकर युवक ने कमरे में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. शव को फंदे से लटकता देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि युवक की शादी 11 माह पहले हुई थी. पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था.

11 माह पहले हुई थी शादी
इंदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कीरतपुर गांव निवासी ब्रजेश कुमार (25 साल) की शादी 5 फरवरी 2020 को औरैया की शिल्पी के साथ हुई थी. बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी में मनमुटाव चल रहा था. इससे दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था. युवक की शादी 11 माह पहले हुई थी. घरेलू कलह से तंग आकर गुरुवार की सुबह ब्रजेश ने कमरे में फांसी का लगाकर आत्महत्या कर ली. काफी देर तक कमरे से बाहर न आने पर परिजन अंदर गए तो शव को लटकता देख उनके होश उड़ गए. शव को देख परिवार में चीख पुकार मच गई. आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घर लौटकर लगाई फांसी
परिजनों के मुताबिक, ब्रजेश सुबह बिना बताए घर से बाहर निकल गया था. थोड़ी देर बाद वापस घर लौट आया. चुपचाप कमरे में चला गया. कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या ली.

थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि युवक की 11 माह पहले ही शादी हुई थी. पति-पत्नी में मनमुटाव चल रहा था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details