कन्नौज:तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के मंडी बाजार में मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकला किराना व्यापारी रहस्यमय ढंग से लापता हो गया. काफी समय बीतने के बाद भी जब व्यापारी घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई, जिसके बाद व्यापारी की खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चल सका. परिजनों ने अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को घटना की जानकारी दी है. पुलिस ने परिजनों से जानकारी एकत्र कर व्यापारी की तलाश शुरू कर दी है. परिजनों रो-रोकर बुरा हाल है.
मार्निंग वॉक के लिए निकला किराना व्यापारी रहस्यमय ढंग से हुआ लापता, तलाश में जुटी पुलिस - kannauj latest news
यूपी के कन्नौज में मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकला किराना व्यापारी लापता हो गया. परिजनों ने अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को घटना की जानकारी दी है. पुलिस ने व्यापारी की तलाश शुरू कर दी है.
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के मंडी बाजार निवासी हरिकृष्ण गुप्ता उर्फ छुटंकू गुप्ता कस्बा के प्रमुख किराना व्यापारी है. उनका छोटा बेटा सुनील गुप्ता (42) उर्फ भी किराना का काम करता है. बुधवार की सुबह 7 बजे के आसपास वह घर पर मॉर्निंग वाॅक जाने की बात कहकर निकला था. जिसके बाद वह रहस्यमय तरीके से लापता हो गया. काफी समय बीत जाने के बाद जब वह घर पर नहीं लौटा तो सभी को उसकी चिंता हुई. जिसके बाद उसकी तलाश शुरु कर दी. काफी खोजबीन करने के बाद भी श्याम जी का कोई पता नहीं चल सका. घटना की जानकारी होते ही लोगों का जमावड़ा व्यापारी के घर पर लगया. जिसके बाद परिजनों ने अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस को घटना की सूचना दी.
पुलिस ने श्यामजी को खोजने के लिए परिजनों से उनसे जुड़ी छोटी-छोटी जानकारी एकत्र की. पुलिस व्यापारी की तलाश में जुटी है लेकिन, व्यापारी का कोई पता नहीं चल सका. उधर व्यापारी का सुराग न लगने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. व्यापारी का लापता होना कस्बा में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.