कन्नौज:जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के छेना वाली गली स्थित गारमेंट्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. दुकान खोलने पर धुंआ निकलता देख हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की सूचना दी. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड के न पहुंचने पर दुकानदारों में आक्रोश है. आग से करीब 10 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की.
क्या है पूरा मामला?
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अगौस गांव निवासी आरसी खान की सदर बाजार में छेना वाली में आशी गारमेंट्स नाम से कपड़ों की दुकान है. रविवार की रात इंवर्टर में शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लग गई. सोमवार की सुबह जब दुकान मालिक आरसी खान दुकान खोलने पहुंचे, तो अंदर से धुआं निकलता देख उनके होश उड़ गए. दुकान का शटर खोलकर देखा तो दुकान में आग लगी हुई थी. आग लगने की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने आनन-फानन मेें पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को घटना की जानकारी दी.
सूचना के बाद भी नहीं पहुंची फायर बिग्रेड