कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर शौच के लिए गई किशोरी को बंधक बनाकर दो युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. परिजनों ने सौरिख थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. पीड़िता के पिता ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
परिजनों का कहना है कि दुष्कर्म की शिकायत करने के बाद भी पुलिस मेडिकल परीक्षण के लिए नहीं भेज रही है. साथ ही पुलिस के समय पर न पहुंचने पर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले में लीपापोती करने में जुटी है.
क्या है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 12 वर्षीय किशोरी बीते मंगलवार की देर रात करीब नौ बजे खेत पर शौच क्रिया के लिए गई थी. इसी दौरान गांव के ही रहने वाले अगस्तगिर उर्फ भूरा व छोटे लल्ला ने किशोरी के रास्ते में दबोच लिया. दोनों युवकों ने किशोरी को बंधक बनाकर बारी-बारी दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. युवकों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई. गैंगरेप की बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गए.
इसे भी पढ़ें:पति करता था पिटाई, इसलिए पत्नी ने कर दी फावड़े से हत्या