कन्नौजःजिले के जलालाबाद ब्लॉक क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं शुक्रवार को डॉ. अजय यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित के साथ आए पांच लोगों के सैंपल को परीक्षण हेतु भेज दिया. साथ ही प्रशासन ने अहमदाबाद से वापस आए एक परिवार के चार लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया.
कन्नौजः अहमदाबाद से वापस आए एक ही परिवार के चार लोग क्वारंटाइन
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक परिवार के चार लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. ये सभी लोग 20 मई को अहमदाबाद से वापस आए थे.
चार लोगों को किया गया क्वारंटाइन.
5 लोगों का लिया गया सैंपल
जिले में अहमदाबाद से आए एक ही परिवार के चार लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है. ये सभी लोग पॉजिटिव युवक के साथ अहमदाबाद के एक मकान में किराए पर रह रहे थे.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अजय यादव ने बताया कि क्वारंटाइन किए गए सभी लोग 20 मई को इटावा आए थे. इसके बाद इटावा से बस से जिले के जलालाबाद पहुंचे. शुक्रवार को सभी लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया.