उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः अहमदाबाद से वापस आए एक ही परिवार के चार लोग क्वारंटाइन

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक परिवार के चार लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. ये सभी लोग 20 मई को अहमदाबाद से वापस आए थे.

quarantine center.
चार लोगों को किया गया क्वारंटाइन.

By

Published : May 22, 2020, 10:58 PM IST

कन्नौजःजिले के जलालाबाद ब्लॉक क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं शुक्रवार को डॉ. अजय यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित के साथ आए पांच लोगों के सैंपल को परीक्षण हेतु भेज दिया. साथ ही प्रशासन ने अहमदाबाद से वापस आए एक परिवार के चार लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया.

5 लोगों का लिया गया सैंपल
जिले में अहमदाबाद से आए एक ही परिवार के चार लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है. ये सभी लोग पॉजिटिव युवक के साथ अहमदाबाद के एक मकान में किराए पर रह रहे थे.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अजय यादव ने बताया कि क्वारंटाइन किए गए सभी लोग 20 मई को इटावा आए थे. इसके बाद इटावा से बस से जिले के जलालाबाद पहुंचे. शुक्रवार को सभी लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details