उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: क्वारंटाइन सेंटरों में नहीं मिल रहा है समय पर खाना-पानी और सैनिटाइजर

कन्नौज जिले के कई क्वारंटाइन सेंटर में अव्यवस्था का अंबार है. क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों का कहना है कि न तो समय पर यहां खाना मिलता है और न ही महामारी से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराए गए हैं.

क्वॉरंटाइन सेंटरों की है बुरी हालत.
क्वारंटाइन सेंटरों की है बुरी हालत.

By

Published : Jun 1, 2020, 5:51 PM IST

कन्नौज:जिले के मानीमऊ राजस्व कॉलोनी में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. इस सेंटर में कोरोना संदिग्धों को ठहराया गया है लेकिन यहां अव्यवस्थाओं का अंबार है. क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोग कैमरा देखते ही अपनी पीड़ा सुनाने के लिए आगे आ गए. लोगों का कहना है कि यहां समय पर न खाना मिलता है और न ही महामारी से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराए गए हैं.

बजट का हो रहा दुरुपयोग
कुछ लोगों ने भोजन की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए हैं. यह हाल सिर्फ मानीमऊ स्थित क्वारंटाइन सेंटर का ही नहीं है, बल्कि अन्य सेंटरों पर भी लोगों को वह सुविधाएं नहीं मिल पा रहीं हैं जोकि मिलनी चाहिए. लोगों का कहना है कि क्वारंटाइन किये गये लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए मिलने वाले बजट का दुरुपयोग किया जा रहा है. ऐसे में लोगों में रोष व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details