कन्नौज : कोरोना महामारी से लोग अभी पूरी तरह से उभर भी नहीं पाए है कि जीका वाॅयरस ने जिले में दस्तक दे दी है. केरल व कानपुर के बाद कन्नौज की सदर तहसील के कपूरापुर कटरी गांव के रहने वाले 45 वर्षीय युवक में जीका वाॅयरस की पुष्टि हुई है. जिले में पहला केस मिलते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. स्वास्थ्य विभाग ने गांव को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है. साथ ही संक्रमित युवक के चार परिजनों के अलावा 19 और लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं. बताया जा रहा है कि वह युवक कानपुर जनपद के शिवराजपुर के कासामऊ गांव में रूकने के दौरान संक्रमित हुआ था.
कोराना वाॅयरस व डेंगू के कहर से इत्रनगरी के वाशिंदे अभी पूरी तरह से उभर भी नहीं पाए थे. कोरोना महामारी के बीच जिले में जीका वाॅयरस की दस्तक ने लोगों की नींद उड़ा दी है. सदर तहसील के कपूरापुर कटरी गांव निवासी दशरथ (45) पुत्र अशर्फी लाल में जीका वायरस की पुष्टि हुई है. जिले में पहला जीका वाॅयरस का मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़ेःप्रदेश में जीका वायरस का पहला केस मिलने के बाद अलर्ट