कन्नौज: तिर्वा-कन्नौज रोड स्थित गेस्ट हाउस में करीब 26 दिन पहले बड़ी मात्रा में घटिया क्वालिटी की ड्रेस बच्चों को मिली थी. इसके बाद जिले में ड्रेस घोटाला सामने आया था. ड्रेस घोटाला शासन तक पहुंच गया था. इसके बाद मामले की जांच एडी बेसिक कानपुर केसी को सौंप दी गई थी. शनिवार को बीएसए केके ओझा ने गेस्ट हाउस मालिक पिता-पुत्र समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
बीएसए केके ओझा ने सदर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि बीते 28 सितम्बर को कन्नौज-तिर्वा रोड स्थित शरीफापुर गांव में बने शिवाय गार्डन में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने घटिया ड्रेस के बंडल बरामद किए थे. भाजपा नेता नरेंद्र राजपूत कई कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे, जहां घटिया क्वालिटी के 341 ड्रेस के बंडल बरामद किए गए. परिषदीय स्कूलों में बांटे जाने वाली ड्रेस घटिया क्वालिटी की थी. ड्रेस का कपड़ा खींचने पर जगह-जगह से फट रहा था. साथ ही ड्रेस की सिलाई भी खींचने पर खुल रही थी. इसके अलावा 19 बंडल रील, बटन व कालर समेत अन्य सामग्री थी.