कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली के सिकंरदपुर चौकी क्षेत्र के हरीनगर गांव में बिना अनुमति के रैली निकालना प्रधान प्रत्याशी और उसके समर्थकों को मंहगा पड़ गया. पुलिस ने प्रधान प्रत्याशी समेत आठ नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है. सभी लोग बिना अनुमति के रैली निकालकर प्रचार कर रहे थे. पुलिस ने लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:बाइक रैली निकालने पर प्रधान प्रत्याशी समेत 21 पर FIR दर्ज
यह है पूरा मामला
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के हरिनगर गांव निवासी कुलदीप पाल प्रधान पद पर प्रत्याशी है. बीते शुक्रवार को वह अपने समर्थकों के साथ बिना अनुमति के रैली निकालकर प्रचार कर रहे थे. रैली के दौरान जमकर कोविड-19 और आचार संहिता के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई हैं. रैली निकालने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. रैली के लिए अनुमति पत्र न दिखाए जाने पर पुलिस ने उन पर कार्रवाई की है. पुलिस ने प्रधान प्रत्याशी समेत 58 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की है.
इन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
शनिवार को पुलिस ने आचार संहिता और महामारी अधिनियम के तहत धारा 188, 269, 270, 171H के तहत प्रधान पद के प्रत्याशी कुलदीप पाल के अलावा परशुराम, राम सिंह, जगदीश, महिपाल, प्रेमचंद्र, अरविंद, दीपेंद्र नामजद और 50 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने रैली में शामिल लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का काम शुरू कर दिया है.