उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाला, 8 लोगों पर FIR दर्ज - married woman removed from home

कन्नौज में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. जिसके बाद पीड़िता ने पति समेत 8 लोगों के खिलाफ सौरिख थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.

विवाहिता को घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
विवाहिता को घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज

By

Published : Feb 9, 2021, 1:55 PM IST

कन्नौज : दहेज में 50 हजार रुपए और सोने की जंजीर की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति समेत 8 लोगों के खिलाफ सौरिख थाना में एफआईआर दर्ज कर ली है. पीड़ित की शादी करीब 6 महिने पहले ही हुई थी. फिलहाल पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जानें क्या है पूरा मामला

सौरिख थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर निवासी चंदा बेगम पत्नी आशिक अली ने अपनी बेटी नीलोफर की शादी बीते 20 अगस्त 2020 को फर्रुखाबाद जनपद निवासी कलीम पुत्र अच्छे मियां के साथ की थी. शादी के बाद चंदा बेगम ने अपने सामर्थ के हिसाब से दान दहेज के साथ बेटी को विदा किया था. लेकिन, नीलोफर का पति कलीम और ससुरालीजन शादी में मिले दहेज से खुश नहीं थे. वे शादी के बाद से ही नीलोफर पर दहेज में 50 हजार रुपए और सोने की जंजीर की मांग करने लगे. आरोपी है कि मांग पूरी न होने पर नीलोफर के पति के अलावा ससुर अच्छे मियां, सास जमीला, जेठ पुत्तन, देवर मुस्तकीम, ननद परवीन और नंदोई बबलू ने उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया. पीड़ित नीलोफर ने जब अपनी विधवा मां को मामले की जानकारी दी तो उन्होंने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई. इसके बाद दहेज लोभी ससुराल वालों ने बीती 18 जनवरी को मारपीट कर नीलोफर को घर से निकाल दिया.

पति समेत आठ पर दर्ज कराई रिपोर्ट

इसके बाद पीड़िता ने मायके पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई और अब नीलोफर ने सौरिख थाना पहुंचकर अपने पति कलीम के अलावा 7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ अतिरिक्त दहेज और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details