उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, 8 घायल - जबरन जमीन पर कब्जा

यूपी के कन्नौज जिले में अवैध जमीन कब्जे को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डडें चले. जिसमें आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

etv bharat
दो पक्षों में मारपीट के दौरान घायल लोग.

By

Published : Oct 13, 2020, 6:15 PM IST

कन्नौजः जिले के बहादुरपुर गांव में जमीन पर जबरन कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडा व ईंट पत्थर चले. मारपीट के दौरान एक पक्ष ने घर में घुसकर जमकर तांडव मचाया. इस दौरान एक पक्ष ने घर में मौजूद महिला समेत अन्य लोगों को जमकर पीटा. मारपीट में आठ लोगों को गंभीर चोटें आईं. घायलों ने ठठिया थाना पहुंचकर मारपीट करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

ठठिया थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी रामकृपाल पुत्र सूरज प्रसाद ने बताया कि गांव में ही उसकी कुछ जमीन खाली पड़ी है. गांव के ही महेश, अपोल, संतोष, राहुल जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. मंगलवार को वे जमीन पर कब्जा करने की नियत से गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर परिवार पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला बोल दिया. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि, दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं की भी बेहरमी से पिटाई की.

रामकृपाल ने बताया कि मारपीट में उसका भाई महिलपाल, अनोखेलाल, साहबलाल, हीरालाल और उनकी पत्नियां और भतीजा रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details