कन्नौज: जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के तारमऊगढ़ी गांव में पिता-पुत्रों को बीजेपी के प्रधान पद के प्रत्याशी को वोट देना मंहगा पड़ गया. वोट न मिलने से नाराज दबंगों ने घर में घुसकर पिता-पुत्रों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से जानलेवा हमला बोल दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले. मारपीट के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घायल पिता-पुत्रों ने सदर कोतवाली पहुंचकर चार लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के तारमऊगढ़ी निवासी श्याम बाबू सक्सेना ने बुधवार को सदर कोतवाली में गांव के ही दिलीप प्रजापति, मुकेश प्रजापति, रामआसरे कठेरिया और सूरज कठेरिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. श्याम बाबू सक्सेना ने आरोप लगाया है कि बीते मंगलवार की रात वह अपने घर पर बैठा था. तभी सभी लोग हाथों में लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर उसके घर में घुस आए. बीजेपी के प्रधान पद के प्रत्याशी वोट देने पर गाली गलौज करने लगे. गालियां देने से मना करने पर सभी लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. आरोप लगाया है कि बीच-बचाव करने आए उनके भाई गौरी शंकर और अंकुल सक्सेना और पिता छोटेलाल को भी जमकर पीटा. पीड़ित पिता-पुत्रों ने जान माल का भी खतरा बताया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.