उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नकली खाद बेचने पर आक्रोशित किसानों ने दुकान पर काटा हंगामा - कन्नौज की खबर

कन्नौज में रविवार को नकली खाद बिक्री करने से नाराज किसानों ने जमकर हंगामा काटा. हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आक्रोशित किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

हंगामा करते किसानों को शांत कराती पुलिस.
हंगामा करते किसानों को शांत कराती पुलिस.

By

Published : Sep 27, 2020, 1:12 PM IST

कन्नौज:प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद जिले में नकली खाद की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है. प्रशासन नकली खाद बिक्री पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. नकली खाद बिक्री करने से नाराज किसानों ने कन्नौज-तिर्वा मार्ग स्थित खाद की दुकान पर जमकर हंगामा काटा.

मामला बिगड़ता देख दुकानदार दुकान बंद कर मौके से भाग निकला. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आक्रोशित किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद किसान वापस लौट गए. किसानों ने दुकानदार पर घटिया क्वालिटी की खाद देने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के नजरापुर पट्टी गांव निवासी रवि कटियार की कन्नौज-तिर्वा मार्ग स्थित आशीर्वाद कोल्ड स्टोरेज के सामने कटियार बीज भंडार एग्री जंक्शन के नाम से दुकान है. बताया जा रहा है कि दुकानदार से आसपास के किसान बड़ी मात्रा में खाद खरीद कर ले गए थे. लेकिन दुकानदार ने किसानों को नकली खाद थमा दी. रविवार को एक दर्जन से अधिक किसान खाद की दुकान पर पहुंचे. किसानों ने नकली खाद बिक्री करने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया.

किसानों ने खाद की बोरी वापस करने की बात कही, जिस पर दुकानदार राजी नहीं हुआ. जिसके चलते दुकानदार और किसानों के बीच नोकझोंक भी हुई. मामला बिगड़ता देख दुकानदार दुकान में ताला डालकर मौके से भाग निकला. जिससे आक्रोशित किसान बंद दुकान के सामने बैठ गए. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

किसानों ने दुकानदार पर कार्रवाई की मांग की है. किसानों का आरोप है कि उन्होंने कटियार बीज भंडार से जो खाद खरीदी थी, वह घटिया क्वालिटी की थी. खाद को हाथ पर मसलते ही दाने मिट्टी की तरह टूट जाते हैं. किसानों ने आरोप लगाया है कि दुकानदार ने बड़ी मात्रा में खाद खरीदने वाले किसानों की बोरी वापस कर ली है. लेकिन 10-15 बोरी खरीदने वाले किसानों की खाद की बोरी वापस करने में आनाकानी कर रहा है. नकली खाद का उपयोग करने से फसल को भी नुकसान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details