उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: करंट लगने से किसान की मौत, खेत में खुले पड़े थे तार - kannauj latest news

यूपी के कन्नौज में खेत की घास निकालने गए किसान की करंट की चपेट में आने से मौत गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

करंट लगने से किसान की मौत.
करंट लगने से किसान की मौत.

By

Published : Oct 2, 2020, 5:44 PM IST

कन्नौज: जिले में खेत की घास निकालने गए किसान की करंट लगने से मौत गई. घटना के बाद खेत पर ग्रामीणों ने शव को पड़ा देखा. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी के मुताबिक सौरिख थाना क्षेत्र के गोरखपुर गांव निवासी पुरूषोत्तम (53) शुक्रवार की सुबह खेत में खड़ी घास निकालने गए थे. घास हटाने के दौरान वह खेत में पड़े समर के बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं काफी देर बाद जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो किसान का शव पड़ा देखा. आनन-फानन में ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी. इसके बाद परिजन किसानों को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने देखते ही किसान को मृत घोषित कर दिया.

इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतक के पुत्र मोहित ने बताया कि पिता जी खेत पर काम करने गए थे, जहां करंट लगने की जानकारी पर हम लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्हें बेहोशी की हालत में हम लोग सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details