कन्नौज: जिले में सामान्य रूप से मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन ने लगभग तैयारियां पूरी कर ली है और कन्नौज मंडी समिति में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है. इसी के चलते रविवार को जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम की जगह का निरीक्षण किया और चुनाव से सम्बंधित व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.
जिलाधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
- जिले की नवीन मंडी में लोकसभा सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए स्ट्रांग रूम बनाया जा रहा है. जहां सभी पोलिंग पार्टियां अपनी-अपनी सामग्री जमा करेंगी.
- इसके लिए सुविधाओं को देखते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ नवीन मंडी समिति का निरीक्षण करते हुए जो कमी है उनको दूर करने के आदेश दिए हैं.
- इसके साथ ही जिलाधिकारी ने ईवीएम रखने की जगह का भी निरीक्षण किया है.